कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही निरन्तर जानकारी:-डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह।
सन न्यूज़ अम्बाला, 29 मई:- कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग का प्रचार वाहन जिला अम्बाला के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहा है। ग्रामीण लोगों के घर दहलीज के पास जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु सावधानियां रखने, महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों का पालन करने आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार वाहन पहुंच कर लोगों को कोविड-19 तथा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जानकारी दी जा रही है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से नहीं डरना है, नियमों का पालन करना है। जीवन की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं, कोविड-19 संक्रमण के सम्भावित लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि विभाग के क्षेत्रीय अमले को पहले से ही निर्देश जारी कर लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्ड में उतार दिया गया है, वह पूरे जोर शोर से लोगों को इस विषय के बारे निरन्तर जागरूक करने का काम कर रहें हैं।...