स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतू भेंट की सहायता सामग्री ।

 अम्बाला शहर, 29 मई (सन न्यूज़)  महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीकृष्ण कृपा गीता मंदिर सैक्टर-8 अम्बाला शहर में आज कोरोना महामारी काल में कोरोना से सुरक्षा हेतू बहुत बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री समाज को समर्पित की गई जिसमेंऑक्सीमीटर,स्ट्रीमर,सैनेटाईजर,मास्क,थर्मामीटर और विशेष रूप से 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर शामिल थे। आम जन के लिए सेवाएं समर्पित करते हुए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी अचानक ऐसा विकराल रूप ले लेगी इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन इस कठिन दौर में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात एक करके इस महामारी से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साधनों के अभाव में सभी ने संकल्पित और समर्पित भाव से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ पर आधारित है। बात-बात में न घबराएं और न ही उकताएं । गीता का पाठ करें और निराशा से आशा की ओर बढ़े। गीता उपदेश सुनकर निराश अर्जुन भी उत्साह से भर गया था। हम भी ऐसा कर सकते हैं। इस विकट परिस्थिति में न डरना है, न झुकना और न ही निराशा के आगे घुटने टेकना है। कोरोना पूरी तरह समाप्त हो और हम फिर वही मानवता का खिला हुआ चेहरा देखें, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उन्होंने कोरोना महामारी से पीडि़त परिवारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सभी ने कोरोना काल के चलते सामाजिक दूरी का पूर्णत: पालन किया। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज से कहा कि सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा प्रशासन द्वारा बताए गए कोरोना बचाव के नियमों को मानना चाहिए ताकि इस महामारी के संचार को रोका जा सके। इस अवसर पर अम्बाला के सिविल सर्जन डॉ० कुलदीप सिंह, डॉ. सुखबीर सिंह पीएमओ, डॉ. राजेन्द्र रॉय, डॉ. हितार्थ मार्केण्डेय, डीएसपी सुलतान सिंह,विशाल छिब्बर, एस.एच.ओ. रामकुमार के अलावा श्रीकृष्ण कृपा समिति व जीओ गीता के मनोहर लाल सचदेवा, अशोक चावला, दिनेश ग्रोवर, राजू चावला, राजन सपड़ा, भारत भूषण बत्तरा, हैप्पी चावला, केवल चावला, सतीश कपूर,पंडित तिलक राज शर्मा, गौरव शर्मा, मोनू चावला, मोनू खरबन्दा, रमेश सचदेवा, रितेश गोयल,नरेश सहगल आदि उपस्थित थे।


महेश कुमार 

सन न्यूज़ हिन्दी

सम्पादक

Comments

Popular posts from this blog

कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही निरन्तर जानकारी:-डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह।